ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

रामघाट पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए - आयुक्त क्षितिज सिंघल


उज्जैन: रामघाट एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, बाहर से भी श्रद्धालु जन शहर में घूमने आ रहे हैं इसीलिए यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रामघाट एवं आसपास के क्षेत्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं होना चाहिए जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए। 

यह बात आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा सोमवार को रामघाट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कही गई। साथ ही आपने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाट पर फिसलन ना हो इसके लिए समय समय पर घाट की सफाई एवं धूलवाई करवाई जाए, मंदिरों के शिखरों की रंगाई पुताई करवाई जाकर घाट के आसपास स्वच्छता के संदेश लिखवाये जाए जिससे श्रद्धालुओं द्वारा घाट की सफाई का भी ध्यान रखा। 

घाट पर कार्यरत सफाई अमले को भी निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को समझाइश दी जाए की निर्माल्य सामग्री को नदी में ना डालते हुए निर्माल्य कुंड में ही विसर्जित करें यदि समझाइश एवं प्रचार-प्रसार करने के बाद भी श्रद्धालु एवं यात्री नहीं समझे तो चालानी कार्यवाही की जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन,जोनल अधिकारी डी.एस. परिहार,स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ ,स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी,उपयंत्री राजेंद्र रावत उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top