ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरुद्ध उज्जैन में विहिप और बजरंग दल का हल्ला बोल सरकारी वकील शाहिद सिद्धकी पर राष्ट्रद्रोह नारे लगाने वालों की पैरवी करने के आरोप,सरकार से सिद्धकी को पद से हटाए जाने की मांग

उज्जैन / राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरुद्ध उज्जैन में आज चामुंडा माता चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जंगी प्रदर्शन किया, इस दौरान क्रांतिकारी संत महामंडलेश्वर श्री आचार्य शेखर के सानिध्य  में शासन के विभिन्न प्रमुख मांगो को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया।
यह जानकारी जानकारी देते हुए जिला प्रचार प्रसार प्रमुख हर्षद राव ठाकरे ने बताया कि 10 सूत्रीय ज्ञापन के द्वारा मांग की गई है कि 19 अगस्त को गीता कॉलोनी में मोहर्रम के दौरान मुस्लिमों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के देशद्रोही नारे लगाए गये थे। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में श्री महाकाल मंदिर पहुंच मार्ग तोपखाना बेगमबाग कोर्ट मोहल्ला में खुलेआम मुस्लिमों द्वारा मांस की बिक्री की जा रही है ,अवैध रूप से होटल लाज का संचालन किया जा रहा है ।जहां हिंदू यात्रियों के साथ लूटमार मचाई जा रही है । महाकाल मंदिर में विधर्मीयों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाए। साथ ही सरकारी अधिवक्ता शाहिद सिद्धकी द्वारा उज्जैन में राष्ट् विरोधी नारे लगाने वालों की ओर से पैरवी करने के आरोप लगाते हुए सरकार से उन्हें पद मुक्त किए जाने की मांग की है।
प्रदेश के खंडवा जिले में ताजिये के जुलूस में मुस्लिमों ने भगवान श्रीराम  के विषय में अपमान जनक शब्द बोले
धार के सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में बिना अनुमति के एकत्रित होकर मुस्लिमों ने देशद्रोही नारे लगाए गये।
 इंदौर में 15 अगस्त को भारत माता की जय बोलने वालों पर मुस्लिमों ने हमला किया। इन सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
धरना प्रदर्शन को मालवा प्रांत के प्रांत मंत्री सोहन जी विश्वकर्मा, महामंडलेश्वर आचार्य शेखर जी महाराज ने संबोधित किया। ज्ञापन का वाचन के विभाग मंत्री महेश तिवारी ने किया ।प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रुप के प्रांत सह मंत्री विनोद शर्मा, प्रांत प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ कुंदन चंद्रावत, बजरंग दल प्रांत संयोजक महेश आंजना, जिला मंत्री मनीष रावल, जिला संयोजक अंकित चौबे, जिला सहसंयोजक पिंटू कौशल, जसवंत सिंह ठाकुर, महेश यादव, रुपेश ठाकुर, रोहित शेखावत , कपिल कसेरा,विशाल पांचाल,महेंद्र सिंह बघेल, शशांक जैन, ओम पाठक, ग्रामीण जिला अध्यक्ष विष्णु पाटीदार, मेहरबान सिंह,जितेंद्र पांचाल (उन्हेल) कौशल दास बैरागी सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top