ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

एक और कथित भाजपाई पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 1.40 लाख रुपए ठगने के आरोप

शाजापुर/ 

मध्यप्रदेश में जनादेश को ठुकरा कर पुनः सत्ता में आई सरकार को  भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं।
भाजपा से जुड़े लोगों पर आये दिन लेन देन के आरोप लग रहे हैं। कुछ दिनों पहले प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डां मोहन यादव के खास माने जाने वाले नरेश शर्मा पर आरोप लगे हैं।जैसे तैसे यह मामला ठंडा पड़ा की शाजापुर के पुर्व विधायक जसंवतसिंह हाडा का निजी सचिव बताने वाले एक युवक के खिलाफ हुई शिकायत के बाद पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13 जुलाई को मंडी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र शांडिल्य ने आवेदन दिया की उन्हें व उनके छोटे भाई को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर रोहित पिता जगदीश प्रसाद दीक्षित ने 1 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।
शिकायतकर्ता शांडिल्य के अनुसार रोहित ने  बताया की वह नरोला का निवासी है और वर्तमान में वह प्रेम नगर में निवास कर रहा है।


पूर्व विधायक का पीए और गृहमंत्री का बताया खास

 शिकायतकर्ता को रोहित ने सांसद और मंत्रियों के नाम का उपयोग कर माध्यमिक शिक्षक भर्ती वर्ग में चयन करवाने के लिए  बात हुई। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व मार्च माह में रोहित दीक्षित ने व्हाट्सएप कॉल पर बात कर सभी दस्तावेज बुलवाएं और
 70 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से लिए और एमपी के गृहमंत्री से भी परिचय होना बताकर उनके नाम का उपयोग कर शिकायत कर्ता के भाई गौरव शांडिल्य को पुलिस आरक्षक नियुक्त करवाने के लिए 1 लाख रुपए की मांग की ।
शिकायतकर्ता ने उन्हें दो बार 50-50 हजार रुपए देकर कुल 1 लाख 70 हजार रुपए ऐंठ लिए।जब वादे के अनुसार नियुक्ति के लिए बात करते वह टालमटोल करता रहा।उसने चार बार 16 अप्रैल,12 जुन,15 जुन,22 जुन को भोपाल ले जाने का वादा किया। कई बार कहने के बाद भी जब नियुक्ति पत्र हेतु रोहित उन्हें भोपाल नहीं ले गया। तब प्राचार्य शांडिल्य ने भोपाल जाकर शिक्षा विभाग में जानकारी ली तो पता चला ऐसी कोई कार्यवाही चयन के संबंध में प्रक्रियाधीन नहीं है। प्राचार्य को शंका हो गई कि कुछ तो गलत हूआ है। वे रोहित के प्रेम नगर स्थित घर पर गए, रोहित वहां भी नहीं मिला। फोन भी नहीं उठा रहा था उनको अब ठगाये जाने का आभास हुआ तो वे पुलिस के पास पहुंचे।और आवेदन दिया।जांच के पश्चात्
 पुलिस ने इस मामले मे धारा 420 का मामला दर्ज किया है।


पहले भी लग चुके हैं आरोप

इस मामले में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष परसराम धनकर ने बताया कि पूर्व में सांसद के नाम पर रुपए लेने की ऑडियो वायरल होने के मामले में रोहित को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किया जा चुका है रोहित का भाजपा से कोई लेना -देना नहीं है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top