ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

एसडीएम ने महिला फूड इंस्पेक्टर को भेजा अश्लील मैसेज

पंकज पांचाल 
9424515148
देवास /
जिले की खातेगांव की महिला फूड इंस्पेक्टर ने देवास एसडीएम संतोष तिवारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।  इस संबंध में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि एसडीएम उन्हें अश्लील मैसेज करते हैं। इस बात की शिकायत कलेक्टर को भी की है।
क्या है मामला
खातेगांव में फूड इंस्पेक्टर प्रियंका अग्रवाल का आरोप है कि SDM संतोष तिवारी उन्हें अश्लील मैसेज करते हैं। आरोप है कि कई बार बगैर काम के ऑफिस आ जाते हैँ। प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि एसडीएम ने एक दिन पहले शाम को अचानक रूम पर आने की बात भी कही। इसके बाद उन्होंने इंदौर में अपने पति को फोन किया। पति के आने के बाद दूसरे दिन उन्होंने कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से भी की। एसडीएम पर लगे आरोप के बाद प्रशासनिक महकमें मे हडकंप मच गया । कलेक्टर ने एसडीएम को खातेगांव से हटा दिया है। साथ ही, मामले की जांच के लिए एक दल गठित कर जाच के आदेश दिए हैं। इसके बाद त्रिलोचन सिंह को नया एसडीएम बनाया गया है।
एसडीएम का मत की आरोप निराधार
 इस मामले मे एसडीएम संतोष तिवारी का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है। पिछले दो माह से गेहूं उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। इसमें 150 क्विंटल की धांधली पाई गई थी। ये साजिश रची जा रही है। वह ब्लैकमेल कर रही हैँ। तिवारी के मुताबिक इससे पहले भी फूड इंस्पेक्टर आरोप लगा चुकी हैं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top