ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कोरोना वायरस से मुक्ति एवं जन कल्याण हेतु श्री शिव महापुराण आरंभ, अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पावन वाणी से श्रद्धालु हो रहे लाभान्वित

उज्जैन। श्री विट्ठलेश सेवा समिति सीहोर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक एवं परम शिव भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा के पावन वाणी में कोरोना वायरस से मुक्ति एवं जन कल्याण हेतु ग्राम चितावालिया हेमा सीहोर मध्य प्रदेश पर श्री शिव महापुराण पारायण 30 मई 2021 रविवार को आरंभ हुआ।


श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के अभिषेक शर्मा के अनुसार 30 मई से 5 जून तक चलने वाली शिव महापुराण कथा में शिव महापुराण के प्रसंगों के अलावा विभिन्न व्याधियों, समस्याओं से मुक्ति हेतु उपाय भी श्रवण कर मनुष्य शिव भक्ति, पुण्य की प्राप्ति कर श्रेष्ठ जीवन का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।


कथा का सीधा प्रसारण प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक आस्था चैनल, यूट्यूब फेसबुक आदि पर किया जा रहा है। समस्त श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस महामारी के विषम काल में श्री शिव महापुराण का श्रवण कर अपना जीवन कृतार्थ करें।


श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन द्वारा आगामी माह जून से श्रावण याने जुलाई माह तक विशेष रूप से बिल्वपत्र के पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे कि वैज्ञानिक मतानुसार पर्यावरण में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में प्रवाहित हो सके।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top