ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

'लव जिहाद' का अस्तित्व नहीं, तो 'लव जिहाद' विरोधी कानून का विरोध क्यों ? अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिन्दू विधिज्ञ परिषद

विविध प्रकार के 'जिहादसमान ही 'लव जिहादभी जिहादियों द्वारा हिन्दू समाज के विरुद्ध किया जा रहा 'युद्धही है । सामान्य घर की हिन्दू युवतियों से लेकर क्रीडा क्षेत्रसिनेजगत इत्यादि विविध क्षेत्र की अनेक हिन्दू युवतियां और महिलाएं अब तक 'लव जिहादके षडयंत्र में फंस चुकी हैंजहां उनका भयानक शोषण किया जा रहा है । इसके अनेक उदाहरण विविध माध्यमों से सामने आए हैं । 'लव जिहादके कारण भारत की ही नहींअपितु भारत के बाहर की हिन्दू एवं सिख युवतियों का भी धर्मांतरण हुआ हैजिससे हिन्दू परिवार व्यवस्था पर गंभीर परिणाम हुआ है । वर्तमान में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार ने 'लव जिहादविरोधी कानून बनाया है । साथ ही गुजरात सरकार भी यह कानून लागू करने की तैयारी कर रही है । 'लव जिहादका अस्तित्व ही नहीं', ऐसा जो लोग कहते हैंवे 'लव जिहादविरोधी कानून को विरोध क्यों कर रहे हैं ?, ऐसे सीधे प्रश्‍न के साथ ही केंद्र सरकार भी 'लव जिहादके विरोध में कानून पारित कर उसे भलीभांति लागू करेंऐसी मांग हिन्दू समाज की ओर से हम कर रहे हैंऐसा प्रतिपादन 'हिन्दू विधिज्ञ परिषदके राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने किया । 'लव जिहादके दूरगामी प्राणघातक परिणाम ?' इस विशेष चर्चा में वे बोल रहे थे । विदेश की वरिष्ठ पत्रकार मीना दास नारायण के 'कैनडिड मीनाइस प्रसिद्ध 'यू-ट्यूब वाहिनीपर यह चर्चा आयोजित की गई । इस समय मीना दास नारायण द्वारा पूछे प्रश्‍नों के उत्तर अधिवक्ता इचलकरंजीकर ने दिए ।   इस कार्यक्रम में 'लव जिहादके माध्यम से हिन्दू युवतियों और महिलाओ का धर्मांतरण, 'लव जिहादके षड्यंत्र से युवतियों को बचाने में अभिभावकों का दायित्व और धर्मशिक्षा की आवश्यकताचलचित्रों के माध्यम से 'लव जिहादको दिया जा रहा प्रोत्साहनधर्मांतरण विरोधी कानून की आवश्यकता इत्यादि दर्शकों द्वारा पूछे गए प्रश्‍नों का उत्तर दिया गया ।   अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने आगे कहा किजब 'लव जिहादके संकट के संदर्भ में हिन्दू बंधु बताते हैंतब 'विवाह करनेवाली हिन्दू युवती और मुसलमान युवक को किससे विवाह करना हैयह उनका संवैधानिक अधिकार हैऐसा तर्क मुसलमान और धर्मनिरपेक्ष लोग देते हैंलेकिन जब 'समान नागरिक कानून', 'गोहत्या रोकना', जैसे अनेक विषय आते हैंतब मुसलमान और धर्मनिरपेक्षतावादी संविधान की बात न कर हिन्दू अल्पसंख्यकों की भावनाओ का विचार करेंऐसी विनति करते हैं । संक्षेप में हिन्दुओ की भावनाओ का कहीं भी विचार नहीं किया जाता और सहजता से विषय बदल दिया जाता है । अधिवक्ता इचलकरंजीकर ने अंत में कहा, 'शरिया (इस्लामीकानून के अनुसार मुसलमान परिवार में विवाह के उपरांत धर्मांतरित हिन्दू महिलाओ का उनकी संपत्ति में और अन्यत्र भी कोई अधिकार नहींइसके विपरीत हिन्दू कानून के अनुसार विवाह उपरांत हिन्दू महिलाओ के अनेक अधिकार हैं । हिन्दू युवतियां ऐसे विविध संकट ध्यान में रखें और धर्मशिक्षा लेकर धर्माचरण करें ।


ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top