ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

राशि खर्च करने में सबसे आगे हैं उज्जैन जिले के गेहलोत और फिरोजिया, इंदौर सांसद लालवानी ने खर्च की सबसे कम राशि... पढिय़े पूरी खबर बस एक क्लिक में



उज्जैन आज तक। 

मध्यप्रदेश में लोकसभा के 29 और राज्यसभा से करीब 11 सदस्य जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। सभी को अपने क्षेत्र में विकास कार्यों हेतु राशि दी जाती है। इस राशि के मान से खर्च करने में उज्जैन जिले के नागदा निवासी राज्यसभा सदस्य एवं केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद अनिल फिरोजिया के साथ ही संपतिया उइके, राजमणि पटेल, छतरसिंह दरबार, जनार्दन मिश्रा यह वे नाम हैं, जिनके द्वारा अपनी निधि में से करीब 90 फीसदी से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है।  वहीं सबसे फिसड्डी इंदौर सांसद शंकर लालवानी बने हुए हैं। जानकारी है कि उनके द्वारा अपनी निधि में से 4.97 करोड़ का आवंटन तो किया गया है , लेकिन उसमें से खर्च महज 19.37 प्रतिशत ही हुआ है। लगभग यही स्थिति कई अन्य सांसदों की भी है। 

अपनी निधि की राशि को खर्च करने में केन्द्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य थावरचंद गेहलोत पहले नंबर पर है। जानकारी के अनुसार उनके द्वारा अपनी सांसद निधि में से 96.65 प्रतिशत राशि खर्च की जा चुकी है। उनकी 10 करोड़ रुपए की निधि में से 9.87 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इसी तरह से राज्यसभा सदस्य संपतिया द्वारा 27.5 करोड़ की निधि में से 25.94 करोड़ रुपए क्षेत्र की जनता के हित में जारी किए गए हैं। अन्य सांसदों में राजमणि पटेल ने दस करोड़ में से 9.33 करोड़ खर्च किए हैं। इसी तरह से लोकसभा सांसदों में अपनी निधि से सर्वाधिक खर्च करने वाले सांसदों में जनार्दन मिश्रा ने 4.81 करोड़, अनिल फिरोजिया ने 4.79 करोड़ व छतरसिंह दरबार ने 4.79 करोड़ रुपए सांसद निधि से खर्च किए हैं। इनकी एक साल की निधि पांच करोड़ रुपए है।

इन्होंने की कम राशि खर्च

प्रदेश के 29 में से जिन लोकसभा सांसदों की सबसे कम राशि सांसद निधि से खर्च की गई है, उनमें इंदौर सांसद शंकर लालवानी की 19.37 फीसदी, दुर्गादास उइके की 34.17 प्रतिशत, फग्गन सिंह कुलस्ते की 27.23 प्रतिशत, विवेक नारायण शेजवलकर की 31.01 प्रतिशत, गजेंद्र सिंह पटेल की 33.5 प्रतिशत, रीती पाठक की 22.49 प्रतिशत, वीरेन्द्र कुमार की 37.9 प्रतिशत राशि खर्च किया जाना शामिल है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top