ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

बड़ी लापरवाही कोरोना पॉजिटिव की पत्नी कर रही है वेक्सीनेशन

उज्जैन/ 
कोरोना से बचाव को लेकर उज्जैन जिला कलेक्टर आशीष सिंह हर संभव प्रयास कर रहे है। परंतु कुछ जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदार रवैया आपको - हमें परेशानी में डाल सकता है। कारण यह है कि कोरोना से बचाव का वैक्सिन लगाने वाली एक एएनएम का पति पॉजिटिव है।और वह डियुटी कर रही है।
क्या हो रहा है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत आने वाली पुरवरिया धर्मशाला में वेक्सीनेशन का कार्य चल रहा है। वहां डियुटी दे रही देवास रोड निवासी एक महिला एएनएम के पति की 21 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।तभी से वह होम कोरेंनटाईन है।
चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस बात की जानकारी उन अधिकारियों को भी है जो वेक्सीनेशन कर रहे इन कर्मचारियों पर नियंत्रण कर रहे हैं। परंतु चार दिन बीतने के बाद भी एएनएम से सेवाएं ली जा रही है।
क्या होना चाहिए
अभी तक जो देखने में आया है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के घर का कोई भी सदस्य बाहर नहीं घुम सकता है। कारण यह कि एक ही घर में होने के कारण परिवार के सदस्यों के बाहर आनें पर संक्रमण फैलने का खतरा बना होता है। 
एएनएम को डियुटी पर बुलाकर हाथ रहते यह खतरा कौन और क्यों  मोल ले रहा है।यह जांच का विषय है। इस मामले में हमनें जिला टिकाकरण अधिकारी डाॅ. परमार से चर्चा करना चाही परंतु समाचार लिखे जाने तक उसने सम्पर्क नहीं हो पाया।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top