भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक जोशी ने श्री उपाध्याय को शाब्दिक श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कई बड़े दायित्वों पर रहते हुए भी उन्होंने अपने जीवन में सहजता और सरलता को धारण किया हुआ था श्री उपाध्याय के मन में सदैव कार्यकर्त्ता भाव जागृत रहता था ! श्री जोशी ने श्री उपाध्याय के निधन को संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताया !
मध्यप्रदेश शासन में मंत्री डॉ मोहन यादव ने श्री उपाध्याय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने जीवन पर्यन्त संगठन के एक कर्मठ कार्यकर्त्ता के रूप में कार्य किया , उनके लिए हमेशा संगठन प्रथम रहा ! डॉ यादव ने कहा की कार्यकर्ता के नाते वे सदैव हमारे आदर्श के रूप में स्थापित रहेंगे !विधायक पारस जैन ने श्री उपाध्याय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुझे लम्बे समय तक उनके साथ कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है , कोई नेता उच्च पदों पर आसीन रहते हुए आने जीवन में सरलता और सादगी को कैसे संजोये रख सकता है ये उनके जीवन से सीखना चाहिए ! श्री जैन ने कहा की उपाध्याय जी के निधन से ब्राह्मण समाज , भारतीय जनता पार्टी एवं गुरु अखाड़े परिवार को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है !
सांसद अनिल फिरोजिया ने श्री उपाध्याय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनमें हमेशा एक कार्यकर्ता जिवंत था जो कि उनके व्यक्तित्व , स्वभाव और कार्य में हमेशा दिखता था ! फिरोजिया ने कहा कि लगातार अस्वस्थ रहने के पश्चात् भी उनके अनुभवों का लाभ एवं उनका मार्गदर्शन संगठन को हमेशा प्राप्त होता रहा है !
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल जैन ने श्री उपाध्याय को श्रद्धाञजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज मेने अपना एक बहुत अच्छा मित्र ,राजनैतिक साथी एवं सहपाठी खोया है , हम लम्वे समय तक साथ में संगठन कार्य करते रहे श्री उपाध्याय के जाने से मैं स्तब्ध हूँ ये मेरे जीवन की एक बड़ी व्यक्तिगत हानि है !
श्री उपाध्याय के निधन पर डॉ सत्यनारायण जटिया , डॉ चिंतामणि मालवीय, अनिल जैन कालुहेड़ा , जगदीश अग्रवाल , ओम जैन , श्रीमती मीना जोनवाल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्राप्त हो ऐसे परमपिता परमेश्वर से कामना की !
ताजा टिप्पणी