ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन - कोविड नियंत्रण के लिये मोबाइल स्वास्थ्य युनिट प्रारम्भ : डॉ.यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गांव में करेंगे भ्रमण

उज्जैन 13 मई। गुरूवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये बनाये गये कोविड रक्षा दल के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 इस दौरान ओम जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि कोविड सुरक्षा दल के रूप में मोबाइल क्लिनिक प्रारम्भ हुआ है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग अस्वस्थ हैं, या जिनमें कोरोना संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण है, वहां मोबाइल क्लिनिक के द्वारा चिकित्सक पहुंचकर उनका उपचार करेंगे तथा नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर उन्हें दवाईयां व अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवायेंगे। उज्जैन में इस नवाचार के लिये मंत्री डॉ.यादव ने स्वास्थ्य विभाग को शुभकामनाएं दी। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि इससे कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने में सहायता मिलेगी।कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड नियंत्रण के लिये मोबाइल स्वास्थ्य युनिट प्रारम्भ की गई है। इस युनिट द्वारा प्रतिदिन तीन गांवों में भ्रमण किया जायेगा। इसमें थर्मल गन, ऑक्सीमीटर और मेडिकल किट रहेगी। टीम में चिकित्सक, सीएचओ और एमपीएन को रखा गया है। यह टीम गांवों में पहुंचकर लोगों की जांच करेगी तथा सर्दी, खांसी के लक्षण होने पर तुरन्त उनका उपचार करेगी, ताकि कोविड संक्रमण को रोकने में सहायता मिल सके।


ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top