ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

अमलतास हॉस्पिटल : कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उज्जैन के मरीजो के लिए पृथक से पांच वार्डो में 150 बेड आरक्षित

उज्जैन 7 मई।  कलेक्टर आशीष  सिंह के निर्देश पर आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अंकित अस्थाना ने देवास स्थित अमलतास मेडिकल कॉलेज के कोविड  हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। यहां पर उज्जैन के कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए तीसरी मंजिल पर  पांच वार्डों में 150  ऑक्सीजन बेड आरक्षित  किये गए हैं ।
अपर कलेक्टर श्री अस्थाना ने आज से अमलतास मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल  में उज्जैन के लिए आरक्षित बैड  के लिए पृथक  से वार्ड प्रारंभ करवाये । इसके पूर्व अन्य जिलों के मरीजो के साथ ही  उज्जैन के मरीजो को रखा जा रहा था ।  उन्होंने प्रत्येक वार्ड में जाकर निरीक्षण किया एवं मरीजो  से हाल-चाल पूछे । अपर  कलेक्टर मरीजो  को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में  भी  जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिए कि आरक्षित किए गए  वार्डो  में  पर्याप्त  साफ-सफाई रखी जाए, समय पर मरीजों को भोजन एवं दवाइयां  दी जाए। उन्होंने कहा है कि मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं पढ़ना चाहिए इसके लिए उज्जैन से निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाती रहेगी । श्री अस्थाना ने अस्पताल के प्रभारी एवं अन्य चिकित्सकों से चर्चा की तथा मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं  दिए जाना सुनिश्चित करने के लिये कहा है । 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top