ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

ऑक्सीजन मशीन खा रही धूल : विधायक मालवीय बोले मैं नही चाहता ऐसी विकट परिस्थितियों में मुझे सड़क पर उतरकर संघर्ष करना पड़े ….जानिए क्या है मामला

उज्जैन। विधायक रामलाल मालवीय ने बताया कि उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में कोरोना मरीजो की संख्या में कल काफी वृद्धि हुई है । उज्जैन शहर में अस्पताल में बेड, ऑक्सिजन नही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के परिवारजनों को उज्जेन शहर के अस्पताल में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

कठिनाइयों को देख मेरे द्वारा स्वयं 8 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन दिनांक 28 अप्रेल को ही अस्पताल प्रबंधन व प्रशासन को सौप दी गयी थी पर बड़े दुःख के साथ कहना पड़ रहा है की इस संकट की घड़ी में जब मरीज के परिजन ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहै प्रशासन द्वारा घट्टिया अस्पताल में अभी तक ऑक्सीजन की व्यवस्था होंने के बावजूद उनका उपयोग नही हो रहा है मुझे ज्ञात हुआ है वो वहां मशीने धूल खा रही है। मरीजो को इसका लाभ नही दिया जा रहे है । मेरा माननीय मुख्यमंत्री जी, मंत्री जी, कलेक्टर साहब से प्रश्न है आखिर मेरे क्षेत्र के लोगो के साथ प्रशासन द्वारा ऐसा दोहरा रवैया क्यो?

जिलाधीश महोदय हम राजनीति से परे होकर प्रशासन का सकारात्मक सहयोग करना चाहते है। हमे एकजुट होकर इस महामारी से जीतना है। मे नही चाहता ऐसी विकट परिस्थितियों में मुझे मेरे परिवारजनों के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करना पड़े पर आखिर आप बताए मेरे क्षेत्र के लोगो के साथ ऐसा दोहरा रवैया क्यो?

में ऐसा दोहरा रवैया बर्दाश्त नही करुगा

मेने पत्र लिखकर कलेक्टर आशीष सिंह से निवेदन किया है अगर 2 दिन के अंदर ऑक्सीजन मशीने प्रारम्भ नही की तो में किसी भी तरह के प्रकरण से डरने वाला नही हु मुझे मेरे क्षेत्र के परिवारजनो के लिए उज्जेन कलेक्टर आफिस पर धरने पर बैठने पर विवश होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन-प्रशासन की रहेगी।


ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top