ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

नगर निगम आयुक्त ने किया तालाबों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

उज्जैन। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत शहर की सफाई व्यवस्था जिस प्रकार से चल रही है वह निश्चित ही सराहनीय है स्वास्थ्य विभाग का अमला अलसुबह से रात्रि कालीन तक संपूर्ण शहर की सफाई व्यवस्था में जुटा रहता है जिसके परिणाम स्वरूप हम सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा की घड़ी में निश्चित ही सफल होंगे इसी क्रम में शहर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शहर के प्रमुख जल संरचनाओं का भी साफ और स्वच्छ होना आवश्यक है।

यह बात मंगलवार को आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा पुष्कर सागर, पुरुषोत्तम सागर, विष्णु सागर एवं रुद्र सागर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कही। आपने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तालाबों में ढोंगी के माध्यम से नियमित रूप से सफाई करवाई जाए फाउंटेन भी समयानुसार चालू करवाया जाए जिससे पानी की शुद्धता भी बनी रहेगी। जल संरचनाओं के आसपास लीटर बिन लगवाए जाएं जिससे कि आने वाले नागरिक कचरा खुले में तथा तालाबों के आसपास ना फेंकते हुए डस्टबिन में ही डाले।

यह थे मौजूद

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, पीएचई के अधीक्षण यंत्री अतुल तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी डी.एस. परिहार, सहायक यंत्री राजीव गायकवाड, उपयंत्री राजेंद्र रावत उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top