ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन आजतक ब्रेकिंग : उज्जैन में युवक ने सवा महीने में रुपये डबल करने का लालच देकर की 50 करोड़ की ठगी, परिजनों ने कराई गुमशुदगी दर्ज... पढ़िये कैसे लोगों को बनाया ठगी का शिकार.... सबसे पहले उज्जैन आजतक में

उज्जैन/ नागझिरी थाना अंतर्गत आने वाले मालनवासा क्षेत्र में रहने वाले एक यूवक पर करीब 50 करोड़ रुपए लेकर भागने का मामला चर्चाओं में आया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी के द्वारा पुलिस शिकायत नहीं की गई है। हालांकि युवक के परिजनों द्वारा जरूर नागझिरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। क्या है मामला। मालनवासा में रहने वाला आनंद पिता मांगीलाल आंजना (भटोल) खुद को बैंक एजेंट बताया था। उल्लेखनीय है कि बैंकों द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड लोन दिया जाता है।मिली जानकारी के अनुसार इस लोन को 6 माह में भरना पड़ता है। पुराना लोन भरने पर बैंक फिर 6 माह के लिए उसे फिर लोन दे देती है।कुछ लोग समय पर रुपया नहीं भर पाते तो उसके लिए साहूकारों से रुपया ब्याज पर लेते हैं।कुछ समय के लिए दिये जाने वाले इस रुपयों के एवज में वह तय की गई रकम भी देते हैं।यह प्रक्रिया ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर देखने को मिलती है। इस काम के लिए आनंद आंजना द्वारा ग्रामीणों को सवा माह में दोगुना रुपया करने के लालच दिया गया। आनंद द्वारा यह काम नवंबर 2020 में शुरू किया गया। लगभग दो माह तक उसने लोगों को सप्ताह का 20% ब्याज दिया। आनंद के लेन- देन से लोग आकर्षित हो गये थे।लगभग ढाई माह के बाद फरवरी माह मे अचानक आंनद सपत्नीक घर से लापता हो गया। इदौंर मे रात रुका, ज्वेलरी भी खरीदी *उज्जैन आज तक* के विश्वस्त सूत्रों के अनुसार आनंद उज्जैन से फरार होने के बाद इंदौर की सयाजी होटल के आगे एक होटल में रात रुका। फिर उसने तनिष्क ज्वेलर्स से कुछ ज्वेलरी खरीदी। इसके बाद वह विदिशा की द ग्रेड अशोका होटल मे रुका। सूत्रों की माने तो आनंद ने लगभग 50 करोड़ रुपए सवा महिनें में दोगुना करने के लिए लिए है । आनंद को यह रुपया देने लोगों में लगभग 80% आंजना समाज के लोगो के अलावा लगभग 13 वकील और एक ग्रामीण पुलिस अधिकारी भी शामिल है। सूत्रों की माने तो बीते दो माह में आनंद ने लगभग 3 करोड का ट्रांजैक्शन बैंक ऑफ इंडिया महानंदा नगर शाखा उज्जैन में किया है। इस बैंक में आंनद के एकाउंट में 17 लाख रुपए अभी भी वैसा बताते जा रहे हैं। आंनद का तीन बत्ती चौराहा उज्जैन स्थित एचडीएफसी बैंक में भी एकाउंट बताया जा रहा है।इस बैंक में करीब 10 लाख रुपए की राशी बताई जा रही है। पुलिस की जानकारी में गुमशुदा आनंद की परेशानी आने वाले दिनो में बढ़ सकती है। क्योंकि आनंद के 50 करोड़ रुपए लेनदार पुलिस शिकायत की तैयारी कर चुके हैं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top