ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

चरक में विवाद : 3 आऊटसोर्स कर्मचारियों को काम से हटाया

उज्जैन 27 फरवरी। चरक अस्पताल में एक निजी कंपनी द्वारा समय-समय पर आऊटसोर्स पर कम्प्यूटर ऑपरेटर, वार्डबॉय, आया एवं अन्य कर्मचारी प्रदाय किये जाते हैं। विगत 25 फरवरी की शाम को विभिन्न वार्डों में कार्यरत ऐसी ही तीन महिला आऊटसोर्स कर्मचारियों द्वारा परस्पर विवाद, मारपीट करते हुए अनुशासनहीनता की गई। सुपरवाइजर द्वारा समझाईश देने के बाद भी वे नहीं मानी। उक्त मामला कलेक्टर आशीष सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने सिविल सर्जन को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया था। सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा ने बताया कि अनुशासनहीनता करने पर निजी कंपनी द्वारा उक्त तीनों महिला कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया है। साथ ही सभी आऊटसोर्स कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर कार्य करने की चेतावनी दी गई है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top