उज्जैन। पशु पालन विभाग जिला उज्जैन के शासकीय पशु चिकित्सालय माकड़ौन में पदस्थ डॉ. विकास शर्मा विगत 4 दिन से लापता है। पुलिस में मामला दर्ज होने के बावजूद आज दिनांक तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने इसकी शिकायत देवास गेट थाने में की है। मामले में प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ जिला इकाई के उज्जैन अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह परिहार ने श्री शर्मा के अपहरण की आशंका जताई है। इसको लेकर पशु चिकित्सा विभाग के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया गया कि पशु पालन विभाग जिला उज्जैन के अंतर्गत शासकीय पशु चिकित्सालय माकड़ौन, तहसील तराना जिला उज्जैन में पदस्थ डॉ. विकास शर्मा, विगत दिनांक 24 फरवरी 2021 प्रात: 10 बजे से लापता है। जिसकी एफआईआर क्रमांक 6/21 दिनांक 25 फरवरी को पुलिस थाना देवासगेट उज्जैन में संबंधित के पिताजी द्वारा दर्ज कराई है। संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देते हुए एसपी को बताया कि आज दिनांक तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है एवं विभाग के एक राजपत्रित द्वितीय श्रेणी अधिकारी का कोई भी सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने जानकारी दी है कि संबंधित डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर से धमकी भरे एसएमएस भी आए थे। ज्ञापन देते समय अधिकारियों-कर्मचारियों के संगठन म.प्र. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, जिला उज्जैन के अध्यक्ष मोतीलाल निर्मल, राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव राजेन्द्र शर्मा, म.प्र. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष के.सी. चौहान, डॉ. सतीश शर्मा, डॉ. भूपेन्द्र पाटीदार, डॉ. डी.एस. बघेल, डॉ. मुकेश जैन, डॉ. संदीप शर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
ताजा टिप्पणी