उज्जैन 26 फरवरी। अनुविभागीय अधिकारी कोठी महल श्री संजीव साहू ने जानकारी दी कि वार्ड-49 के सर्वे दल द्वारा बीपीएलधारियों के जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये थे। जांच प्रतिवेदन में सूची के अनुसार बीपीएलधारी क्रमांक 227, 228, 232, 233, 236, 237, 238, 239, 240, 241, 287, 288, 290, 291, 292, 297, 299, 300, 301, 302, 304, 305, 306, 307, 308, 3209, 310, 311, 313, 314, 315, 316, 257, 259, 260, 261, 263, 264, 265, 266, 267, 268, 270, 271, 318, 321, 322, 323, 325, 326, 329, 332, 333, 334, 33, 336, 338, 339, 340, 341, 343, 346, 364, 365, 367, 370, 371, 372, 374, 375, 376, 377, 380, 381, 383, 385, 386, 51, 158 के पते उपलब्ध नहीं होने से उपरोक्त बीपीएलधारियों को सूचना दी गई है कि अगले सात दिनों के अन्दर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोठी महल में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें। अनुपस्थिति की दशा में यह माना जायेगा कि उपरोक्त व्यक्तियों को बीपीएल की आवश्यकता नहीं है तथा उनका बीपीएल सर्वे सूची से नाम हटा दिया जायेगा। सूची एसडीएम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर पृथक से चस्पा है तथा सम्बन्धित न्यायालय में उपस्थित होकर अवलोकन किया जा सकता है।
ताजा टिप्पणी