ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की थीम पर हुआ जननी संचालकों का वार्षिक समारोह

उज्जैन। शासन की महत्वपूर्ण योजना जननी शिशु सुरक्षा के तहत काम करने वाले जननी एक्सप्रेस के समस्त संचालकों का एक आयोजन विगत दिनों संपन्न हुआ। इस आयोजन में पूरे प्रदेश से संचालक संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की ओर अग्रसर थीम पर आधारित कार्यक्रम में प्रदेश भर से जननी संचालको ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में प्रारम्भ हुई इस सेवा से प्रदेश के लगभग 400 युवा उद्यमी प्रथम पंक्ति में आकर स्वरोजगार से जुड़े है। साथ ही इस सेवा से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से लगभग 2000 रोजगार भी उत्पन्न हुये है। जिसका लाभ प्रदेश की जनता को सीधे सीधे प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मप्र शासन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि सरकार की यह जनहित योजना अगर सफल हो रही है तो उसमे आप सभी का योगदान सराहनीय है। कार्यक्रम में कोरोना काल में लगातार काम करने वाले पत्रकारों एवं जननी संचालको को कैबिनेट मंत्री के द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया। श्री सारंग ने जननी सेवाओं ने विशिष्ठ योगदान के लिये संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित घोगरकर का सम्मान किया। जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने मंत्री श्री सारंग का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आपके मार्गदर्शन से हम और अधिक बेहतर कार्य करने के लिये प्रेरित होंगे। कार्यक्रम में जननी संचालक संघ के उज्जैन प्रभारी गगन तिवारी एवं अन्य साथी मौजुद थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top