उज्जैन। नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में शहर में गंदगी फैलाने, कचरा खुले में फेंकने, खुले में शौच करने, कचरा पृथक पृथक नहीं करने के साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को स्वास्थ्य अधिकारी संजय कुलश्रेष्ठ एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक पुरूषोत्तम दुबे द्वारा एम.आर. 5 पर आर.डी. गार्डी हॉस्पिटल द्वारा 1 ट्राली कचरा जिसमें संक्रमित एवं बायोवेस्ट अपशिष्ट पदार्थ सम्मिलित थे, डालते पाए जाने पर राशि रूपये 50 हजार की जुर्माना कार्यवाही की गई।
ताजा टिप्पणी