उज्जैन 04 फरवरी। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बालिका लिंग अनुपात को बढ़ावा देने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवजात बालिकाओं के स्वागत किया जाता है।इसी तारतम्य में ऋषिनगर निवासी पत्रकार उमेश चौहान व श्रीमती प्रियंका तिवारी (चौहान) की नवजात बालिका का गृह आगमन करवाया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की और से परियोजना अधिकारी झनक सोनाने, परिवीक्षा अधिकारी प्रियंका त्रिपाठी, आंगनवाड़ी सहायिका कल्पना लोदवाल ने बालिका का मंगल प्रवेश कराया। इस अवसर पर उमेश चौहान के निवास पर आकर्षक साज सज्जा की गई एवं भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पत्रकार जय कौशल, आशीष जैन, सुदीप मेहता, चन्द्रपाल दिखित, सचिन कासलीवाल, गोविंद सोलंकी, हितेश चौहान, सुनील बामनिया, किशोर मालवीय सहित बडी संख्या में लोग एवं परिजन मौजूद रहे ।
लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वागतम लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है जिसके तहत नवजात बालिकाओं का गृह प्रवेश धूमधाम के साथ कराया जा रहा है, बुधवार को पत्रकार उमेश चौहान और प्रियंका तिवारी के यहां जन्मी बालिका का परियोजना अधिकारी श्रीमती सोनाने, प्रियंका त्रिपाठी, कल्पना लोधवाल आदि ने मंगल प्रवेश कराया और उपहार भेंट किये।
ताजा टिप्पणी