ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

मध्यप्रदेश में शराब बंदी के लिए शुरू होने जा रहा है अभियान....प्रदेश कीपूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और क्या बोली....पढिय़े बस एक क्लिक में

भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब बंदी को लेकर एक अभियान 8 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इसे कोई विपक्षी पार्टी के नेता नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती शुरू करने जा रही है। विदित रहे कि गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में नई शराब नीति की तैयारी की है।

इधर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्विटर पर अपना बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश में 8 मार्च से वह शराबबंदी और नशामुक्ति के खिलाफ अभियान शुरू करेगी। उमा भारती ने लिखा कि उन्हें इस काम के लिए एक सहयोगी  भी मिल गई है। उमा भारती ने लिखा कि नशा मुक्ति अभियान के लिए मुझे मेरी सहयोगी मिल गयी है, खुशबु नाम की यह युवती मध्यप्रदेश की ही रहने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मैंने गंगा में निष्ठा एवं साहस दोनों देखे हैं। इसीलिए उसी समय उसका नाम गंगा भारती हो गया था। मैंने गंगा को 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशमुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिये कहा है। अब देखना यह है कि सत्ताधारी पार्टी की ही साध्वी उमा भारती अपने अभियान में सफल हो पाती है या नहीं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top