ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

विनोद मिल के श्रमिकों को 97 करोड़ का किया जाएगा भुगतान- राजस्व मंत्री श्री राजपूत, मिल की 18.018 हेक्टेयर भूमि की होगी नीलामी

उज्जैन 03 फरवरी। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि उज्जैन स्थित विनोद मिल के श्रमिकों को उनके 97 करोड़ रुपये के लंबित स्वत्वों का भुगतान किया जायेगा। मंत्री श्री राजपूत गत दिवस इस संबंध में पूर्व में मंत्री-मण्डल द्वारा लिए गए निर्णय के संबंध में कार्रवाई के लिए अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 97 करोड़ की यह राशि मिल की जमीन की नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि से ली जायेगी।
मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि विनोद मिल के श्रमिकों के स्वत्वों के भुगतान के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा दिए निर्णय के अनुसार मिल की 18.018 हेक्टेयर भूमि का आधिपत्य राज्य  शासन को सौंपा गया है। प्रथम चरण में इस भूमि में से 4 से 6 हेक्टेयर भूमि की नीलामी की जायेगी, जिसमें भूखण्ड की गाइड-लाइन मूल्य को रिजर्व प्राइज के रूप में रखा जाएगा। इस भूमि का उपयोग मिश्रित में परिवर्तित कराकर उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भूमि के विकास का ले-आउट तैयार कर किया जाएगा।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top