ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कलेक्टर आशीष सिंह ने दिये निर्देश : ओवर लोडिंग के विरूद्ध सभी एसडीएम अभियान चलायें, यात्रियों को असुविधा न हो

उज्जैन 22 फरवरी। कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि वे यात्री वाहनों में ओवर लोडिग न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। ओवर लोडिंग के विरूद्ध जांच अभियान चलाया जाये। कलेक्टर ने साथ ही कहा है कि जांच में यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा जाये। कलेक्टर ने उक्त निर्देश समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान एवं जिले के सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने चरक अस्पताल द्वारा मरीजों को निजी चिकित्सालयों में रैफर करने के मामले की जांच करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। नगरीय निकायों के लिये मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को गंभीरता से करने के लिये सभी एसडीएम को कहा गया है। उन्होंने कहा कि एसडीएम दावे-आपत्ति का निराकरण करने के साथ-साथ मतदाता सूची में नाम जोडऩे-घटाने का कार्य स्वयं भी कर सकते हैं।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सडक़ों पर विंड पॉवर कंपनी द्वारा बडऩगर क्षेत्र में हैवी मशीन का आवागमन करते हुए सडक़ों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत पर प्रधानमंत्री सडक़ के महाप्रबंधक को सडक़ों की हानि का आंकलन करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही सम्बन्धित एसडीएम को कंपनी को नोटिस जारी करने को कहा है।
कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को जिले में खाद, बीज एवं पेस्टीसाइट्स विक्रेताओं पर नजर रखते हुए अमानक सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आगामी शनिश्चरी अमावस्या के मद्देनजर त्रिवेणी पर ट्यूबवेल को ठीक करवाने एवं सम्बन्धित अन्य विभागों को नहान व्यवस्था करने के लिये कहा है।

सभी विभागाध्यक्षों को कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के निराकरण में किसी को भी पीछे नहीं रहना है। यथासंभव सभी कोशिश करें कि प्रदेश में उनका विभाग प्रमुख पांच स्थान में रहे। कलेक्टर ने ऊर्जा, महिला एवं बाल विकास तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को सीएम हेल्पलाइन में अच्छा काम करने के लिये बधाई दी। कलेक्टर ने कहा है कि 300 से 500 दिन से लम्बित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा के लिये आगामी शनिवार को बैठक आयोजित की जायेगी। सभी विभाग लम्बित शिकायतों का विवरण लेकर उसमें आयेंगे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top