ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

किसान पंजीयन की तिथि में वृद्धि, अब इस तिथि तक करा सकते हैं पंजीयन....लेकिन करना होगा ये काम

उज्जैन 19 फरवरी। रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों का पंजीयन कराने की 20 फरवरी तक की समय-सीमा थी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक ने अवगत कराया कि प्रदेश के गेहूं उत्पादक समस्त किसानों के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित करने हेतु अब किसान पंजीयन की अवधि 20 फरवरी से बढ़ाकर 25 फरवरी तक कर दी है। निर्धारित समय-सीमा में किसान अपना पंजीयन करवा सकते हैं। जिन किसानों को किसान पंजीयन विगत वर्ष के पंजीयन में ओटीपी मोबाइल नम्बर पर नहीं आता है तो उन्हें सलाह दी जाती है कि पंजीयन में ओटीपी उनके द्वारा अपने आधार नम्बर में दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होता है, अत: ओटीपी नहीं आने पर वे अपने आधार नम्बर में आधार सेन्टर पर जाकर अपने आधार नम्बर में मोबाइल नम्बर सुधार करवा लें, ताकि ओटीपी एसएमएस आने की उन्हें कोई समस्या न हो। किसान पंजीयन की अन्तिम तिथि 25 फरवरी होगी। इस आशय की जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने दी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top