उज्जैन 19 फरवरी। कलेक्टर आशीष सिंह ने आज महाकाल क्षेत्र के विकास के प्रत्येक कार्यों का टाईम लाइन तैयार करने के निर्देश स्मार्ट सिटी को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि टाईम लाइन के चार्ट में कार्य प्रारम्भ होने एवं कार्य समाप्त होने की अवधि को दर्शाते हुए प्रगति की रिपोर्टिंग की जाये। कलेक्टर ने साथ ही कहा है कि प्रत्येक कार्य की साइट पर आकर्षक डिजिटल डिस्प्ले कर उस कार्य को पूर्ण करने में कितने दिन शेष रह गये हैं, इसका काउंट डाऊन भी दर्शाया जाये। कलेक्टर ने इसी तरह के डिस्प्ले लगाने के लिये उज्जैन विकास प्राधिकरण को भी निर्देशित किया है।
कलेक्टर ने आज बृहस्पति भवन में महाकाल विकास कार्यों के तहत मृदा कार्यों की समीक्षा की तथा दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने त्रिवेणी इंटरप्रीटेशन सेन्टर से चारधाम मन्दिर तक, चारधाम मन्दिर से नृसिंह घाट तक की सडक़ एवं 11 मकानों के अधिग्रहण के कार्य की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि अधिग्रहण के कार्य में आपसी सहमति स्थापित कर अधिग्रहण के कार्य को तेजी से बढ़ाया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरप्रीटेशन से चारधाम तक की सडक़ का निर्माण कार्य जैसे-जैसे भूमि का अधिग्रहण होता जाये, वैसे-वैसे प्रारम्भ कर दिया जाये। बैठक में एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान, यूडीए सीईओ सुजानसिंह रावत, एसडीएम संजीव साहू सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
ताजा टिप्पणी