भोपाल। सहकारिता विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री ने बयान जारी किया है। कृषि मंत्री ने सख्त लहजे में कहा है कि यदि सहकारिता विभाग के कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म नहीं की तो उनकी सेवाएं समाप्त की जायेगी। साथ ही यह भी कहा कि किसानों के पंजीयन के कार्य को राजस्व विभाग के पटवारी से कराया जायेगा और किसानों का एक दाना खरीदा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सहकारिता विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर है। ऐसे में किसानों का पंजीयन भी किया जाना है। हड़ताल के कारण पंजीयन कार्य में बाधा आ रही थी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनके रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी जाएगी। एमपी के एग्रीकल्चर मिनिस्टर कमल पटेल ने कहा कि हड़ताल पर गए सहकारिता की कर्मचारी यदि वापस नहीं आए तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी और किसानों के पंजीयन एवं फसल खरीदी का काम राजस्व विभाग के पटवारी करेंगे। इस मामले में हड़ताली कर्मचारियों की ओर से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया हमें प्राप्त नहीं हुई है। मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ भोपाल के आह्वान पर समितियों के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बीती 4 फरवरी से अनिश्चित हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में समितियों एवं उचित मूल्य की दुकानों में ताला जड़ दिया गया है। सोसायटियों में ही राशन कैद हो गया है और राशन की आस में पहुंचने वाले बीपीएल कार्ड धारियों को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है। इसके अलावा किसान समर्थन मूल्य में खरीदी हेतु पंजीयन कराने के लिए परेशान हो रहे हैं।
ताजा टिप्पणी