उज्जैन। शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्कृष्ट स्थान एवं स्टार रेटिंग में नंबर वन पर लाने हेतु आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा सफाई कार्य को और बेहतर बनाने में नियुक्त वार्ड नोडल अधिकारीयों के साथ स्टैंडअप मीटिंग के माध्यम से निरंतर मार्गदर्शन किया जाकर शहर की सफाई व्यवस्था का फिडबैक भी लिया जा रहा है। वार्ड नोडल अधिकारीयों को प्रतिदिन के टास्क भी दिये जा कर सफाई व्यवस्था में और सुधार करवाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को वार्ड नोडल अधिकारियों को टास्क देते हुए कहा कि वार्ड में होम कंपोस्टिंग की संख्या चिह्नित करेंगे। वार्ड में स्वीपिंग समय पर हो, नालियों की सफाई भी देखेंगे साथ ही कचरे की ढेरियों को बोरियो में ही भरवाया जाएं। आप सभी अपने अपने वार्डो में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच करे साथ ही कर्मचारी द्वारा जैकेट पहनकर ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।
स्टैंडप मिटिंग के पश्चात् आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा देवास गेट, मालीपुरा, तोपखान, महाकाल क्षेत्र, हरीफाटक, इंदौर रोड, देवास रोड़, पुलिस लाईन, नागझिरी, इंजीनियरिंग कॉलेज रोड इत्यादि क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्रों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएं। सफाई अमले द्वारा कहीं भी सफाई कार्य में कोताही ना बरती जाए, कहीं कोई कमी ना रहने पाएं। मिशन मोड पर सफाई अभियान चलाया जाए, रोड़ स्वीपिंग से लेकर डिवाईडरो की सफाई एवं कचरे की ढेरिया समय पर उठवाई जाएं। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त संजेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन आदि उपस्थित रहे।
ताजा टिप्पणी