ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

भाजपा प्रशिक्षण वर्ग : उज्जैन में मध्यप्रदेश की पूरी सरकार , उज्जैन के शहीद वन कर्मी के पुत्र को मंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

उज्जैन। भाजपा का दो दिन प्रशिक्षण वर्ग शुक्र वार दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ। शुभारंभ इंदौर रोड स्थित निजी होटल मेंं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंकजा मुुंडे व मंत्री नरोत्तम मिश्र भी मौजूद थे।

तय समय 11 बजे कार्यक्रम शुरू होना था लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के देरी से पहुंचने पर कार्यक्रम थोड़ा विलंभ से शुरू हो सका। मुख्यमंत्री दताना मताना हवाई पट्टी से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे। यहां करीब 11.53 पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मुख्यमंत्री ने प्रवेश किया। मुख्यमंत्री चौहान, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मंच पर मौजूदगी के साथ शिविर का उद्घाटन हुआ। प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के अनुसार शिविर के कुल 7 सत्र होंगे जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायकों को प्रशिक्षण देंगे। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल होंगे।

प्रशिक्षण स्थल की होटलों में प्रदेश के भाजपा विधायक, मंत्री व केन्द्रीय नेता भी ठहरेंगे। लगातार दो दिनों तक चलने वाले शिविर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां 24 घंटे पुलिस अधिकारियों के साथ जवान ड्यूटीरत रहेंगे। इसके अलावा होटल से लेकर मंदिर तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात है। हरीफाटक ओव्हर ब्रीज से शांति पैलेस होटल चौराहा तक और इस चौराहे से हरीफाटक ओव्हर ब्रीज तक अति आवश्यक होने पर ही यातायात को कुछ समय के लिए रोका जाएगा। शेष समय भारी वाहनों को छोडक़र सामान्य आवाजाही को सुचारू रखा जाएगा। शहर एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि आमजन को कोई तकलीफ न हो, इस बात की पूरी सावधानी रखी जा रही है।

नाश्ता और भोजन की अलग-अलग व्यवस्था

प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आये संगठन व सत्ता के सदस्यों के लिये नाश्ता और भोजन का अलग-अलग मैन्यू तैयार किया गया है। नाश्ते में यहां पोहा, जलेबी, इडली, सांभर, सेंटविच, उत्पम, ड्रायफ्रूट हलवा, फल, चाय, कॉफी, ब्लैक और ग्रीन टी विथ शूगर, विदाउट शूगर रखा गया है। भोजन में बिना लहसुन प्याज का भोजन, हरी सब्जियां, दाल, चावल, खिचड़ी, तवा रोटी, तंदूरी, नान, गुलाब जामुन, बेसन चक्की, सीताफल रबड़ी रखी गई है लेकिन भोजन के मैन्यू में मूंग की दाल और लौकी की सब्जी मुख्यमंत्री की पसंद पर खासतौर से रखी गई है।

उज्जैन के वनकर्मी के पुत्र को सौंपा नियुक्ति पत्र

पिछले दिनों वन विभाग के सुरक्षाकर्मी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वन मंत्री विजय शाह सुबह पीपलीनाका स्थित शहीद वनकर्मी के घर पहुंचे और उनके पुत्र को वन विभाग में पदस्थ किये जाने हेतु नियुक्ति पत्र सौंपा। शाह ने चर्चा में कहा कि हम यहां आंसू बहाने नहीं आये हैं। प्रदेश सरकार माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। बदमाशों के मकान भी जमींदोज किये जा रहे हैं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top