उज्जैन। केंद्र कि भाजपा शासित सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून के विरोध में विगत कई दिनों से दिल्ली सहित देश के विभिन्न भागों में किसान आंदोलन जारी है। किसान आंदोलन के तहत अब तक शहीद हुए किसानों को मध्यप्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर उज्जैन जिला युवा कांग्रेस द्वारा भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कांग्रेस भवन क्षीरसागर पर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भरत शंकर जोशी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अहंकार के मद में इतने असंवेदनशील हो गए हैं कि उन्हें किसानों का दुख दर्द दिखाई नहीं दे रहा है। पिछले कई दिनों से किसान आंदोलन जारी है, जिसमें अभी तक 50 से ज्यादा किसान शहीद हो गए। जिन्हें राज धर्म निभाना चाहिए, वे हठ धर्म निभाते हुए कृषि के लिए हानिकारक काला कानून वापस लेने को तैयार नहीं हो रहे हैं। युवा कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके आंदोलन में सहभागिता निभाएगा और उन्हें उनका अधिकार दिलवाकर रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में शहीद किसानों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मौन श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव योगेश साद, विधानसभा अध्यक्षगण दीपेश जैन, अमन बोरासी, धर्मेंद्र गुर्जर, पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खींची, राकेश गिरजे सेवादल के जगदीश ललावत, अरुण रोचवानी, राजेश लश्करी, अरुण वर्मा ब्लॉक अध्यक्षगण श्रवण शर्मा, मुकेश भाटी महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जटवा व मंजूर भाई खालवाले, मुख्त्यार हुसैन, जमील कुरेशी, युवा पदाधिकारी गण अर्पित यादव आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
ताजा टिप्पणी