उज्जैन 07 जनवरी। उज्जैन संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जिले में सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने वालों एवं बेचने वालों पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। संभागायुक्त ने कहा कि डायवर्शन के लिये विशेष अभियान चलाया गया है, अत: पुरानी कॉलोनी के डायवर्शन की जो राशि शेष है, उसकी वसूली के लिये नियमानुसार सभी कलेक्टर कार्यवाही करें। उन्होंने रेत एवं अन्य खनिज के अवैध परिवहन में संलग्न वाहनों को राजसात करने के निर्देश दिये।
संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि वनाधिकार पट्टे प्रदाय करने में सभी कलेक्टर उचित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पट्टे प्रदान करने में देवास एवं रतलाम जिले ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि वनाधिकार पट्टों के जो आवेदन निरस्त किये गये हैं, उनका पुन: परीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि यदि वे निरस्त के लायक नहीं हैं, तो उन्हें पुन: कार्यवाही में लें।
संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिये कि रेत के परिवहन के लिये जो चेकिंग नाके बनाये गये हैं, वहां संयुक्त रूप से पुलिस बल, राजस्वकर्मियों की तैनाती की जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार खनिज के अवैध भण्डारण, खनिज का अवैध उत्खनन आदि विषय पर कलेक्टर साप्ताहिक बैठक लें और शासन के दिशा-निर्देश अनुसार कार्य सम्पादित करें। उन्होंने अर्थदण्ड वसूली के लिये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही पुराने आरआरसी के प्रकरणों में नियमानुसार वसूली की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने कहा कि डायवर्शन के केसों में मंदसौर जिले ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने आरसीएमएस पोर्टल में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर सभी जिलों की सराहना की और बताया कि आरसीएमएस पोर्टल में उज्जैन संभाग तीसरे नम्बर पर है।
उन्होंने एक से दो वर्ष के लम्बित राजस्व प्रकरण, छह माह से लम्बित राजस्व प्रकरण तथा पांच वर्ष से अधिक समय के राजस्व प्रकरणों को त्वरित गति से निराकृत करने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में विशेष ध्यान दें। उन्होंने आदेश हेतु लम्बित प्रकरणों में सभी कलेक्टर्स के द्वारा किये गये कार्य पर संतोष व्यक्त किया।
संभागायुक्त ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आगर-मालवा, नीमच एवं देवास जिले के कलेक्टर्स से कहा कि वे प्राथमिकता से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। मलेरिया पट्टी, किडनी डायलिसिस पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश उन्होंने दिये। संभागायुक्त ने मंदसौर जिले में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर कलेक्टर को बधाई दी। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिये कि कोरोना मरीज जो आयुष्मान भारत योजना में रजिस्ट्रेशन की पात्रता रखते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन कराकर उक्त योजना में क्लेम प्रस्तुत किये जायें। उन्होंने जनवरी-फरवरी में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के दिन ही प्राधिकार पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने बताया कि संभाग के कुछ जिलों में कौओं की आकस्मिक मृत्यु को देखते हुए सभी जिले आवश्यक सतर्कता बरतें। बड़े डेम, तालाबों, जलाशयों में जहां प्रवासी पक्षी आते हैं, वहां पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाये। बताया गया कि वर्तमान में बर्डफ्लू की कोई संभावना नहीं है। संभागायुक्त ने सभी कलेक्टर्स को पूरी सतर्कता एवं तैयारी रखने के निर्देश दिये और कहा कि तत्सम्बन्ध में जनता को जागरूक किया जाये।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, आयुक्त नगर निगम क्षितिज सिंघल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।
ताजा टिप्पणी