ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन की इस बेटी को मिला मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार : नीट परीक्षा की तैयारी कर रही हैं होनहार बेटी.... पढिय़े पूरी खबर..

उज्जैन 07 जनवरी। उज्जैन की बडऩगर तहसील में रहने वाली विशी वेद ने पिछले शैक्षणिक सत्र में 12वी बोर्ड की परीक्षा में पूरे बडऩगर में टॉप किया था। विशी बडऩगर के दिगंबर संमति विद्या मन्दिर में बायोलॉजी संकाय की छात्रा थी। उनके 12वी कक्षा में 94 प्रतिशत अंक आये थे। विशी को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के तहत लेपटॉप क्रय करने हेतु 25 हजार रुपये की राशि स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदाय की गई थी।
बीते दिनों वैश्विक महामारी कोरोना के चलते शिक्षा पद्धति में भी काफी बदलाव आये हैं। बच्चों की पढ़ाई अब ऑनलाइन हो रही है। विशी आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसके लिये वे नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। विशी के परिवार में माता, पिता और भाई है। उनके पिता की बडऩगर में साढिय़ों की दुकान है। विशी के माता-पिता अपनी बेटी की उपलब्धी पर तो खुश हैं ही साथ ही वे मुख्यमंत्री मेधावी छात्र पुरस्कार योजना से भी काफी प्रसन्न हैं। विशी के पिता का कहना है कि बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने और उज्ज्वल भविष्य बनाने की प्रेरणा देने के लिये शासन की यह बहुत अच्छी योजना है। इससे बच्चों को तरक्की करने का प्रोत्साहन मिलता है।
विशी को इस योजना के बारे में टीवी के माध्यम से पता चला था। पिछले वर्ष अगस्त-सितम्बर में बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद उनके विद्यालय से विशी का नाम भेजा गया था। इसके बाद जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विशी को लेपटॉप क्रय हेतु 25 हजार रुपये की राशि प्रदाय की गई। विशी ने बताया कि लेपटॉप के कारण उन्हें नीट की ऑनलाइन कोचिंग क्लास के माध्यम से पढ़ाई करने में काफी आसानी हुई है। साथ ही नोट्स बनाने और कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन ग्रुप स्टडी करने में भी काफी मदद मिली है। इसके लिये विशी मामाजी शिवराजसिंह चौहान को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हैं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top