उज्जैन। नगर के विभिन्न विभाग वर्कशाप, प्रकाश, स्वास्थ एवं स्टोर विभाग में रखी ऐसी सामग्री जिनका निगम द्वारा कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है, तथा जो अनुपयोगी अवस्था में है उक्त सामग्री की नीलामी किये जाने हेतु निगम द्वारा एमएसटीसी लिमिटेड भोपाल के साथ अनुबंध सम्पादित किया गया है।
संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा द्वारा कहा कि निगम के विभिन्न विभागों में बहुत सी ऐसी सामाग्रियां रखी हुई है जिनका किसी भी प्रकार का कोई उपयोग नहीं हो रहा है तथा स्थान भी घेरे हुए है। उक्त सामग्रीयों की नीलामी हो सके इस हेतु निगम द्वारा एमएसटीसी लिमिटेड को कार्य आदेश जारी किया गया। उक्त सामग्रियों की नीलामी से निगम को आय होगी।
आयुक्त क्षितिज सिंघल ने कहा कि निगम की अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी किये जाने हेतु एमएसटीसी लिमिटेड से अनुबंध किया गया। उक्त फर्म भारत सरकार का उपक्रम है, जिसके द्वारा निगम की समस्त प्रकार की अनुपयोगी सामग्रियों का ई-आक्शन के माध्यम से नीलामी का कार्य सम्पादित किया जाएगा। आपने कहा कि निगम की अनुपयोगी सामग्रियों की नीलामी होने से निगम को आय तो होगी है उसके साथ ही इनके रखरखाव में हो रहे व्यय में भी कमी आएगी। इन सामग्रियों के रखाव से जो अनुचित स्थान घिरा हुआ है उसके रिक्त होने से उसका भी उपयोग किया जा सकेगा।
ताजा टिप्पणी