ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

महिला उद्यमी श्रीमती लिग्गा का सम्मान

उज्जैन। लघु उद्योग भारती नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव एवं मालवा प्रांत के आर्थिक प्रमुख समीर मूंदड़ा ने अपने उज्जैन प्रवास पर श्रीमती सुमीना लिग्गा के निवास पर पहुंचकर बधाई दी। लघु उद्योग भारती उज्जैन महिला इकाई की सचिव श्रीमती तृप्ति वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया की हाल में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2020 में साइंटिस्ट एवं महिला उद्यमी सेक्शन में श्रीमती सुमीना लिग्गा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस महोत्सव का आयोजन भारत के तीन मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था। आपने बताया कि वर्तमान में श्रीमती सुमीना लिग्गा लघु उद्योग भारती उज्जैन महिला इकाई की अध्यक्ष भी हैं। लघु उद्योग मालवा प्रांत के पूर्व अध्यक्ष उल्लास वैद्य, संभागीय सदस्य मालवा प्रांत अतीत अग्रवाल, लघु उद्योग भारती देवास रोड के अध्यक्ष सुनील भावसार, लघु उद्योग भारती मक्सी रोड के अध्यक्ष निलेश चंदन, लघु उद्योग भारती आगर रोड के अध्यक्ष राजेश गर्ग एवं लघु उद्योग भारती देवास रोड के सचिव बृजेश शिवहरे ने भी पुष्प हारों से श्रीमती लिग्गा का सम्मान किया और सभी ने उज्जैन शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए बधाई दी।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top