उज्जैन। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा मुख्यमंत्री के भ्रमण के दृष्टिगत निगम द्वारा प्रस्तावित पंचवर्षीय कार्ययोजना अन्तर्गत वर्ष 2021 से 2026 तक निगम द्वारा किये जाने वाले कार्यो पर निगम के अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त सहित विभाग प्रमुखो के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया गया।
आयुक्त द्वारा पंचवर्षीय कार्य योजना अन्तर्गत 2021 से 2026 तक चलने वाले कार्यों की रणनीति एवं कार्यवाही बिन्दु तैयार कर विभिन्न अधिकारियों को जानकारी प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त रणनीति एवं कार्यवाही बिन्दु अनुसार रात्रि कालिन आश्रम, दिनदयाल रसोई योजना, स्व-सहायता समूह का गठन एवं सुदृढ़ीकरण, कौशल प्रशिक्षण, रोजगार, गरीबों के लिये आवास, सैनिटेशन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वयं के जल स्त्रोतों से प्राप्त आय, जलकर, सम्पत्तिकर, उपभोक्ता प्रभार, अन्य प्रशासनिक सुधार-ई-गर्वेनेंस, जलापूर्ति, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज (वर्षा जल नाला), सार्वजनिक परिवहन, शहर में रोशनी व्यवस्था, जी.आई.एस. सर्वे की स्थिति एवं मॉस्टर प्लान की स्थिति पर आयुक्त द्वारा गंभीर विचार विमर्श किया गया।
यह थे मौजूद
बैठक में अपर आयुक्त मनोज पाठक, गणेश धाकड़, उपायुक्त संजेश गुप्ता, सुनील शाह, श्रीमती कल्याणी पांडे, कार्यपालन यंत्री रामबाबू शर्मा, पीयूष भार्गव, अधीक्षण यंत्री जे.के. कठिल, अतुल तिवारी, सहायक आयुक्त सुबोध जैन, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन उपस्थित रहे।
ताजा टिप्पणी