ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र : महाकाल मंदिर के इस ऑफिसर पर लगाया आय से अधिक संपत्ति का आरोप

उज्जैन। कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ एसपी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने महाकाल मंदिर समिति में कार्यरत एक अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

गुरूवार 21 जनवरी को कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष भरत पोरवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, कलेक्टर आशीष सिंह और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ एसपी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने महाकाल मंदिर समिति में कार्यरत प्रोटोकॉल ऑफिसर के ऑपरेटर अभिषेक भार्गव पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। पोरवाल ने आरोप लगाया है कि अभिषेक को प्रतिमाह वेतन के रूप में 15 हजार रूपये मिलते है। लेकिन इनके मकान की जो ईएमआई आती है वह ही 21 हजार पांच सौ रूपये आती है। यही नहीं पोरवाल ने लिखे अपने पत्र में अभिषेक भार्गव के पास कई मकान और चौपहिया वाहन होने का उल्लेख किया है।

दर्शन से करता है कमाई

कांग्रेेस नेता पोरवाल द्वारा लिखे गये पत्र के अनुसार अभिषेक भार्गव प्रोटोकॉल का दायित्व निभा रहा है। महाकाल मंदिर में कर्मचारियों की ड्यूटी बदलने के भी रूपये लेता है। कई जनप्रतिनिधियों के नाम से नंदी हाल में दर्शन करवाता है। होटल में ठहरने वाले दर्शनार्थियों से होटल कर्मचारियों के माध्यम से दर्शन कराने के रूपये लेता है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top