ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

किसान आंदोलन : समर्थन में उज्जैन में निकला ट्रेक्टर मार्च

उज्जैन। केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के सर्मथन में रैली निकाली तो किसान सडक़ों पर उतर आए।

कृषि उपज मंडी में सैकड़ों किसान ट्रेक्टर लेकर पहुंचे और कृषि कानूनों का विरोध जताते हुए आंदोलन में शामिल हुए। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार अपने अडियल रवैये की वजह से आंदोलन करने वाले किसानों की बात नहीं सुन रही है, न ही बिलों को निरस्त कर रही है। ट्रेक्टर मार्च में शामिल होने आये लोगों के लिए कृषि उपज मंडी में 105 किलो पोहे और चाय के लिए 50 किलो दूध की व्यवस्था की गई थी।

इस दौरान तराना विधायक महेश परमार, घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कमल पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, कांग्रेस के प्रदेश सचिव कमल चौहान, करण कुमारिया, सुरेन्द्र मरमट, ग्रामीण कांग्रेस के विक्की चौहान, पूर्व पार्षद माया राजेश त्रिवेदी, जितेंद्र गोयल, रवि राय, कैलाश बिसेन, नाना तिलकर, दीपक मेहरा, अंजू जाटवा, भूरु गौड़, सेवादल के अरूण वर्मा आदि मौजूद थे।

यह बड़े नेता हुए शामिल

उज्जैन में कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली में पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, सचिन यादव भी पहुंचे। सर्किट हाउस पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा कर केंद्र के अडिग़ रवैये के खिलाफ आंदोलन की बात की। महामृत्युंजय द्वार पर युकां जिलाध्यक्ष भरतशंकर जोशी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा।


ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top