उज्जैन। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के नवनिर्मित भवन छात्र शक्ति का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाहक माननीय दत्तात्रेय होसबोले एवं विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकान्त शामिल हुए। कार्यालय में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए ई लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है एवं गरीब विद्यार्थियों के आवास की व्यवस्था रहेगी। साथ ही विद्यार्थियों के लिए सेमीनार हाल, कॉन्फ्रेंस हाल का भी निर्माण किया गया है। यहां गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क कोचिंग व्यवस्था भी रहेगी।
स्वामी विवेकानंद कहते थे कि मनुष्य सिर्फ साढ़े तीन हाथ का हाड़ मांस का पुतला नहीं है, वो ईश्वर का अंश है दुनिया में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो वो नहीं कर सकता। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर आज युवाओं को समर्पित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कार्यालय के नव निर्मित भवन छात्र शक्ति के उद्घाटन कार्यक्रम में शिवराजसिंह चौहान ने कही।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सह सरसंघचालक दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के देखे हुए सपने को साकार करने का, इस देश को परम वैभव पर स्थापित करने का, मानवता की रक्षा का, नए समाज के निर्माण का सपना लेकर आगे बढ़ता है। देश की विभूतियों, महापुरुषों एवं संत महात्माओं ने इस देश के लिए जो लक्ष्य रखा है उस लक्ष्य की पूर्ति के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले लोग ऐसे ही कार्यालयों से निकलते हैं।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद् में कार्यकर्ता निर्माण का प्रत्यक्ष उदाहरण आपके सामने खड़ा है। वर्ष 1974-75 में मैं परिषद के संपर्क में आया। भोपाल कार्यालय में रहते हुए आपातकाल के दौरान साहित्यिक पर्चे बांटने का कार्य करते थे। कार्यालय में पानी भरने का कार्य भी करते थे इसके साथ साथ जो कार्य करने को कहा जाता उसका भी निर्वहन करते थे। परिषद् कार्यालय शिक्षा का केंद्र है जहाँ से जीवन भर सीखने को मिलता है, ये वो कर्मभूमि है जहाँ कार्य करते-करते कोई मुख्यमंत्री बन जाता है, कोई सांसद, कोई मंत्री तो कोई विधायक बन जाता है। कार्यालय बनने के पश्चात् परिषद् के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। आज प्रत्येक कार्यकर्ता को एक वैचारिक अभियान चलाने की आवश्यकता है जो लोग समाज में अलगाव पैदा करते हैं उनके विरुद्ध हमें डट के मुकाबला करना है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रफुल्ल आकांत ने कहा कि छोटे-छोटे संकलन से लेकर समाज के माध्यम से कार्यालय निर्माण की जो परम्परा विधार्थी परिषद् में फली है एवं जिसके चलते विद्यार्थी परिषद् के ऐसे भव्य कार्यालय का निर्माण हो सकता है, क्योंकि आज समाज परिषद् के साथ खड़ा है। परिषद् कार्यालय कार्यकर्ता निर्माण एवं विकास का एक बहुत बड़ा केंद्र है। इसका प्रत्यक्ष उदहारण मदन वासनिया जैसे जनजाति वर्ग से आने वाले लोग हैं जो उज्जैन के इसी कार्यालय में पढऩे के लिए रहते हैं। यहाँ से इंजीनियरिंग की डिग्री लेते हैं और पी एच डी करते हैं।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंत्री कमल पटेल , सांसद अनिल फिरोजिया, पारस जैन, श्रीमती अर्चना चिटनीस, परिषद् के प्रान्त अध्यक्ष योगेंद्र रघुवंशी, प्रान्त मंत्री नीलेश सौलंकी, अनिल जैन कालुहेड़ा, नगर मंत्री राघव शर्मा, नरेंद्र सिंह भदौरिया, प्रवीण शर्मा आदि मंचासीन रहे।
ताजा टिप्पणी