ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आयुक्त द्वारा रामघाट पर मकर संक्रांति पर्व स्नान व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया

उज्जैन: आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा सोमवार को रामघाट पर पीएचई एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मकर संक्रांति पर्व स्नान हेतु नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मकर संक्रांति पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन रामघाट पहुंचेंगे इसके लिए घाट पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था, चलित शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम, साथ ही शिप्रा नदी की स्वच्छता एवं पवित्रता को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा घाट पर निर्माल्य कुंड एवं जालिया लगवाई गई है जिसमें श्रद्धालु पूजन के पश्चात निर्माल्य सामग्री कुंड में विसर्जित कर सकते हैं इसके लिए घाट पर पंडे पुजारियों से चर्चा करते हुए उनसे भी अपील की गई कि आप सभी के सहयोग से ही हम शिप्रा मैया को स्वच्छ बना सकते हैं इसके लिए आपको भी जागृत होते हुए अपनी भागीदारी करना है इसके लिए आने वाले श्रद्धालुओं को भी समझाईश दे कि वह पूजन सामग्री को निर्माल्य कुंड में ही विसर्जित करें।
पीएचई के अधिकारियों के साथ घाट के वाटर लेवल की भी जानकारी प्राप्त करते हुए पानी की शुद्धता की जांच करने एवं निरंतर माॅनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, उपायुक्त संजेश गुप्ता, पीएचई के अधीक्षण यंत्री अतुल तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन, सहायक यंत्री राजीव शुक्ला, स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश भाटी उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top