उज्जैन। स्थानीय श्री विश्वकर्मा गुजराती समाज उज्जैन इकाई का नववर्ष मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ समाजजनों की उपस्थिति में श्री पुरूषोत्तम मंदिर उत्तरामुखी हनुमान मंदिर के समीप दिनांक 10 जनवरी को सम्पन्न हुआ।
यह जानकारी देते हुए समाज के श्री सुरेश कारपेंटर ने बताया कि नगर शासन प्रशासन की स्वास्थ्य समिति नीति निर्देशों का पालन करते हुए समारोह का आयोजन किया गया। आपने आगे यह बताया कि समाज के सक्रिय, ऊर्जावान, उच्चशिक्षित अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा वकील सा. द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा सभी समाजजनों के सहयोग से समाज की धरोहर धर्मशाला में नव-निर्माण तथा सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिये सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवायी। इसी कड़ी में इस नववर्ष मिलन समारोह में अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा तथा विशेष सहयोगी के रूप में आनंदीलाल सुनेरिया एवं शंकरलाल शर्मा को शाल-श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र, इनके द्वारा सामाजिक उपलब्धियों, कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
श्री विश्वकर्मा समाज नव युवा मण्डल सदस्यों द्वारा समाज के हितों के कार्य के लिये सभी का आभार माना। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर समाज के दीपक शर्मा (दीपक पब्लिसिटी), मनसुख शर्मा, रमेश परमार, चिन्तामण शर्मा, कमल शर्मा, अरूण मकवाना, सचिन्द्र शर्मा, कृष्णकान्ती कारपेन्टर, बाबूलाल जी विश्वकर्मा, राधेश्याम जी, मनीष शर्मा, विशाल शर्मा आदि उपस्थित थे।
ताजा टिप्पणी