उज्जैन। बुधवार को अपर आयुक्त मनोज पाठक द्वारा ग्राण्ड होटल पर स्टेंण्डप मिटिंग में सफाई व्यवस्था में नियुक्त वार्ड नोडल अधिकारीयो से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में आप सभी ओ.डी.एफ. डबल प्लस के लिये नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय एवं सुलभ जनसुविधा केन्द्रों की सतत् मॉनीटरिंग कर रहे है। आप सभी की मेहनत एवं लगन से हम निश्चित ही ओडीएफ डबल प्लस स्थान पर बरकरार रहेंगे। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था भी बनी रहे इसीलिये शौचालयों के निरीक्षण के साथ-साथ वार्डो में सफाई व्यवस्था भी देखे। वार्डो में निरीक्षण के दौरान रहवासियों को समझाईश देने का कार्य करें कि घरो से निकलने वाले कचरे को दो अलग-अलग डस्टबिन में ही रखे। कचरा खुले एवं नालियों में नही फेंके। आई.ई.सी. टीम के सदस्य वार्डो में कचरा कलेक्शन के दौरान डोर टू डोर जाकर कचरा पृथक-पृथक ही संग्रहित करेगे।
शौचालयों का निरीक्षण
स्टेण्डप मिटिंग के पश्चात् अपर आयुक्त द्वारा नृसिंह घाट, महाकाल क्षेत्र, हरसिद्धी चैराह, चारधाम मंदिर स्थित सुलभ एवं सामुदायीक शौचालयों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि उक्त क्षेत्र धार्मिक स्थल होने से यहां नियमित श्रृद्धालुजन आते है। इसलिए शौचालयों की नियमित सफाई करते हुए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता रखी जाए। इसी के साथ नृसिंह घाट पर नदी में निर्माल्य सामग्री की सफाई हेतु संबंधित मेट को कहा कि नदी में डोंगी चलवाई जाकर सफाई करवाए। निरीक्षण के दौरान जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सेन उपस्थित रहे।
ताजा टिप्पणी