ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन में किसान सम्मेलन : बड़ी संख्या में पहुंचे किसान, शिवराज बोले- किसान हित के सबसे अधिक कार्य भाजपा सरकार में हुए.... और क्या बोले शिवराज इस सम्मेलन में...

उज्जैन। मैं आप सब को शत-शत प्रणाम करता हूँ , लेकिन हम झुक कर प्रणाम भी करते हैं तो उन्हें तकलीफ होती है, मैं आपको कहना चाहता हूं, हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं, और विनम्रता हमारे व्यवहार में है। इसलिए में किसानों के सामने एक बार नहीं एक हजार बार घुटने टेककर प्रणाम करूँगा, नमन करूँगा। ये बात शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान कही।

शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र कल्याण के लिए, प्रगति के लिए, विकास के लिए, किसानों का जीवन स्तर उठाने के लिए, किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए अनेक कड़े फैसले लिए गए है और हिम्मत के साथ लिये गये। भाजपा सरकार ने किसानों के हित में आजादी के बाद से सर्वाधिक कार्य किये हैं। हमारी नीति और नियत से स्पष्ट है, परन्तु आज ऐसी हितकारी नीति का विरोध वो लोग कर रहे हैं जिन्होंने विगत कई वर्षों तक अन्नदाता का शोषण किया है। शिवरा ने कहा कि इस नये कानून के समर्थन में पूरे देश मे जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज मंगलवार को उज्जैन में भी संभाग केंद्र पर किसान सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें  किसान भाइयों ने  हजारों की संख्या ने भाग लिया और कानून के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की।

यह थे मंच पर मौजूद

सम्मेलन में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, मंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव, जगदीश देवड़ा, इंदर सिंह परमार, ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग, सांसद अनिल फिरोजिया, सुधीर गुप्ता, महेंद्र सिंह सौलंकी, विधायक पारस जैन, बहादुर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, राजेन्द्र पांडेय, मनोज चौधरी, देवीलाल धाकड़, दिलीप परिहार, यशपाल सिसोदिया, आशीष शर्मा सहित समस्त जिलाध्यक्ष मंचासीन रहे। स्वागत भाषण विवेक जोशी ने दिया एवम आभार बहादुर सिंह बोरमुंडला ने माना। किसान सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने समेलन को संबोधित किया।


वो कहते हैं शिवराज चौपाल लगा रहा है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी ट्वीट कर के कहते हैं कि शिवराज सिंह चौहान चौपाल लगा रहे हैं, अरे कमलनाथ जी आपने इस प्रदेश के किसान के लिए क्या किया? आपने तो कर्जमाफी का झूठा वादा किया और आपने ही नहीं अपितु आपके युवराज ने भी मात्र 10 दिन में कर्जमाफी की बात कही थी। लेकिन 15 माह में भी कर्जमाफी नही कर पाए। अरे आपकी कर्जमाफी ने तो चक्कर में रेगुलर किसान को भी डिफाल्टर कर दिया, जो कर्ज हम जीरो प्रतिशत पर देते थे उसे तुम्हारी सरकार ने 14 प्रतिशत पर पहुँचा दिया। परन्तु किसान भाइयों तुम घबराना मत इन किसान विरोधियों ने जो ब्याज की गठरी तुम्हारे सर पर रखी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार उस गठरी को तुम्हारे सिर पर से उतारेगी।


मैदान में नहीं हो रहा मुकाबला, ली आंदोलन की आड़

शिवराजसिंह चौहा ने कहा कि ये विपक्षी दल जो मैदान में मोदी जी का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं हर जगह हार रहे हैं वो आज किसान आंदोलन की आड़ में किसानों के नाम पर मोदी जी को गाली दे रहे हैं। मगर याद रहे ये नरेंद्र मोदी है जिन्होंने किसान कल्याण के लिए लांग टाइम प्लानिंग की, अल्पकालीन योजनाएं भी बनाई परन्तु जिन्होंने कभी किसान हित के लिए कोई कार्य नहीं किया वो आज मोदी जी का विरोध कर रहे हैं।

किसान को भी मिलना चाहिए उपज का दाम तय करने का अधिकार: विष्णुदत्त शर्मा

सम्मेलन में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विष्णुदत्त शर्मा  ने  कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के लिए ऐसे कानून बनाए, जिससे देश के किसान समृद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी कांग्रेस ने कभी किसानों की चिंता नहीं की। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यापारी अपना प्रोडक्ट बनाता है तो उसका मूल्य खुद तय करता है। कोई कलाकार अगर मूर्ति बनाता है तो उसका मूल्य भी वह स्वयं तय करता है। लोकतंत्र में संवैधानिक तौर पर सबको अधिकार हैं। इसलिए जब कोई किसान खून पसीना बहाकर फसल उगाता है, तो उसे भी अपनी फसल का मूल्य तय करने का अधिकार मिलना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि बिल के माध्यम से किसानों को अपनी उपज का मूल्य तय करने, उसे कहीं भी बेचने का अधिकार दिया है।

वामपंथी और कांग्रेस कर रहे किसानों को भ्रमित

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को अधिकार संपन्न बनाया है, जो काम कांग्रेस कभी नहीं कर पाई। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों को उनका हक दिलाया, लेकिन दुर्भाग्य है कि कुछ वामपंथी और कांग्रेस के नेता जो हमेशा से देश के विरोध में खड़े रहते हैं, वो किसान आंदोलन के नाम पर किसानों को भड़काने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों को गुमराह किया जा रहा है कि एमएसपी खत्म हो जायेगी, कृषि उपज मंडियां बंद हो जायेगी। जबकि सरकार ने स्पष्ट तौर पर यह कहा है कि कृषि कानूनों में कहीं भी यह प्रावधान नहीं है कि किसानों की एमएसपी खत्म हो। किसानों की एमएसपी मिलती थी और हमेशा मिलती रहेगी। अब किसानों के पास अपनी उपज बेचने के कई विकल्प होंगे। उन्होंने कहा कि नए कानून से बिचौलिए खत्म होंगे।

मोदी सरकार किसान हित में कार्य के लिए प्रतिबद्ध-थावरचंद गेहलोत

केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि मोदी सरकार हर हाल में किसान हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है , परन्तु वो लोग जिन्होंने कई वर्षों के शासन के बाद भी किसान के लिए कुछ नहीं सोचा सिर्फ उनका शोषण किया है आज उन लोगों से किसानों की तरक्की देखी नहीं जा रही है। गेहलोत ने कहा कि भारत का किसान मोदी जी के साथ खड़ा है और इस नए कानून का समर्थन करता है। गेहलोत ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कन्फ्यूज हैं, इसलिए वो किसानों को भी भ्रमित कर रहे हैं। लेकिन किसान भाइयों को कन्फ्यूज होने की आवश्यकता नहीं है। कृषि क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन लाने के लिए केन्द्र सरकार कृषि संशोधन कानून लेकर आयी है। इस कानून से किसानों को न्याय मिलेगा और उनको आर्थिक आजादी मिलेगी। 


ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top