भोपाल। शासकीय महिला डॉक्टर को सीजेरियरन डिलिवरी के लिए 6 हजार की रिश्वत मांगना महंगा पड़ा। मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लेेते हुए कमिश्रर भोपाल को जांच के आदेश दिये थे। जांच में शासकीय महिला चिकित्सक के दोषी पाये जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरसिया में पदस्थ डॉक्टर प्रिया इंदौरिया को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके द्वारा सीजेरियन के लिए 6 हजार की रिश्वत मांगे जाने का सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हुआ था। बैरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के लिए आयी महिला को परीक्षण के उपरांत सीजेरियन ऑपरेशन का परामर्श दिया गया। इसकी सहमति परिवार द्वारा दी गई। रोगी के ऑपरेशन थियेटर पहुंचने पर चिकित्सक डॉ. इंदौरिया ऑपरेशन के लिए छह हजार रूपए की राशि की मांग की गई। रोगी के परिजन ने इस संबंध में शिकायत भी की। इस मामले का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें राशि की मांग करने के प्रमाण थे। इसे सीएमओ ने संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिये थे। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने चिकित्सक डॉ. प्रिया इन्दौरिया का निलंबन आदेश जारी कर दिया है। रोगी की स्थिति को गंभीर बताते हुए राशि की मांग की गई थी और राशि न देने पर सुलतानिया अस्पताल भोपाल रैफर करने की बात की गई थी। प्रकरण के लिए जाँच दल गठित किया गया। जाँच में चिकित्सक को दोषी पाया गया, जिसके फलस्वरूप उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
ताजा टिप्पणी