ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कोविड-19 टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक : कलेक्टर आशीष सिंह ने वेक्सिनेशन बेनिफिशरीज की सूची सत्यापित करने के दिये निर्देश, जानिये और क्या बोले कलेक्टर कोविड वेक्सिनेशन को लेकर

उज्जैन 10 दिसम्बर। कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज गुरूवार को कोविड-19 टीकाकरण की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में प्रथम चरण में कुल 80 शासकीय एवं 217 निजी चिकित्सा संस्थानों के लगभग 12 हजार कर्मचारियों को वेक्सिन लगाया जाना प्रस्तावित है। राज्य शासन के निर्देश अनुसार टीकाकरण के लिये कोल्ड चेन स्थापित करना, सूचना तंत्र विकसित करना तथा वेक्सिनेशन के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें प्रशिक्षित करना आवश्यक है। कलेक्टर ने वेक्सिनेशन के लिये तैयार की गई 12 हजार कर्मचारियों की सूची का पुनर्परीक्षण करने के लिये कहा है।

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि प्रस्तावित कोरोना-19 टीकाकरण के लिये माइक्रो प्लान, कोल्ड चेन, लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं एवं कम्युनिकेशन प्लान तैयार रखा जाये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि वेक्सिनेशन में ऐसे लोगों की ड्यूटी लगायें, जिससे स्वास्थ्य विभाग का नियमित कार्य प्रभावित न हो। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ.पीएन वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार एवं जिले के सभी एसडीएम शामिल थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top