ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

बीपीएल सूची का हो रहा शुद्धिकरण, अपात्रों का सूची से नाम हटाने की संभागायुक्त शर्मा ने की प्रशंसा

उज्जैन 08 दिसम्बर। संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देश दिये कि संभाग के किसानों को उर्वरकों की कमी न आने दें। बैठक में बताया गया कि वर्तमान में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। समय पर उर्वरक की रेक आ रही है और किसानों की मांग के अनुसार वितरित किया जा रहा है। संभागायुक्त श्री शर्मा ने खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू को निर्देश दिये कि उज्जैन में बीपीएल सूची का शुद्धिकरण की कार्यवाही का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, ताकि पात्र हितग्राहियों को उनका वाजिब हक मिल सके। उन्होंने बीपीएल सूची के शुद्धिकरण की कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीपीएल कार्डधारियों का उज्जैन जिलाधीश के निर्देशन में भौतिक सत्यापन का सर्वे कराया जा रहा है।
संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा ने कहा कि अपात्र पाये जाने वालों पर कार्यवाही की जाकर उनके नाम बीपीएल सूची से हटाकर सूची का शुद्धिकरण किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। बैठक में बताया गया कि गठित दलों के द्वारा सर्वे की जानकारी को एकजाई कर अपात्रों को नोटिस जारी किया जा रहा है और उनके नाम बीपीएल सूची से हटाने की कार्यवाही की जायेगी। संभागायुक्त ने कहा कि इस तरह का सर्वे अन्य स्थानों पर भी किया जाना चाहिये। संभागायुक्त श्री शर्मा ने सहकारिता, मार्कफेड, खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाउसिंग, मंडी बोर्ड, एमपी एग्रो आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ के अधिकारी ने अवगत कराया कि यूरिया, एनपीके, एसएसपी, डीएपी, एमओपी आदि उर्वरकों की संभाग में पर्याप्त भण्डारण है और मांग अनुसार किसानों को वितरण किया जा रहा है। बैठक में उपायुक्तद्वय तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top