उज्जैन: मंगलवार को अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक द्वारा झोन क्रमांक 03 अन्तर्गत, इन्दौर गेट, दौलतगंज, दुधतलाई, मालीपुरा का निरीक्षण किया गया। सुदामा मार्केट के सामने स्थित बैकलेन गली में आस-पास के व्यापारियों द्वारा गंदगी की जाकर खुले में ही पैशाब किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान झोन के स्वास्थ्य निरीक्षण गुय्युर अहमद को निर्देशित किया कि बैकलेन की सफाई करवाई जाकर यहां के व्यवसाईयों को समझाईश दे कि अपने दुकानो से निकलने वाले कचरे को निर्धारित कचरा कलेक्शन वाहन में ही डाले। ट्रांसपोर्ट कम्पनी के कर्मचारी द्वारा खुले में पैशाब करते पाए जाने पर संबंधित पर चालानी कार्यवाही की गई।
निरंतर जारी है कुॅए एवं बावडियों की सफाई
स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शहर के लगभग 120 कुॅए/बावडियों का चयन कर उनकी सफाई पीएचई विभाग द्वारा कराई जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को अवन्तिपुरा वामनेश्वर मंदिर स्थित कुआ एवं साई धाम काॅलोनी की बावड़ी की सफाई करवाई जाकर उनकी डिवाटरिंग की गई। पीएचई द्वारा कुओं/बावड़ीयों की साफ-सफाई प्रतिदिन कराई जा रही है।
ताजा टिप्पणी