उज्जैन 28 दिसम्बर। कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये हैं कि 29 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थानीय बृहस्पति भवन में जनसुनवाई आयोजित होगी। कलेक्टर ने जिले के समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने तहसील मुख्यालयों पर तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ तथा अन्य सभी अनुभाग स्तर के अधिकारी के साथ जनसुनवाई करें। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु समस्त जिला प्रमुख बृहस्पति भवन में 29 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार को स्वयं उपस्थित रहेंगे। जिला प्रमुख के अवकाश पर होने अथवा मुख्यालय से बाहर होने की दशा में कलेक्टर की पूर्व अनुमति के पश्चात सक्षम अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने कलेक्टर कार्यालय के जनसुनवाई के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जनसुनवाई से सम्बन्धित पूर्व की भांति समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे आवेदकों से प्राप्त आवेदनों का पंजीकरण, सम्बन्धित आवेदक को पावती देना, कम्प्यूटर आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था 29 दिसम्बर के पूर्व अनिवार्यत: पूर्ण कर उन्हें अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें।
ताजा टिप्पणी