ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की ब्लॉक स्तर की कार्यशाला आयोजित

उज्जैन 18 नवम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीबी नोटिफिकेशन में वृद्धि लाने के उद्देश्य से एन.टी.ई.पी. के समस्त क्वालिटी इंडीकेटर को शत-प्रतिशत करने के लिये डब्ल्यु.एच.ओ. कन्सलटेंट एवं जिला क्षय अधिकारी द्वारा 17 नवम्बर को सिविल अस्पताल बडऩगर व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंगोरिया में निरीक्षण किया गया एवं बैठक का आयोजन किया गया बैठक में डब्ल्यु.एच.ओ. कन्सलटेंट एवं जिला क्षय अधिकारी द्वारा डब्ल्यु.एच.ओ. की गाईड लाईन एवं क्षय उन्मूलन दिशा मे किये जाने वाले कार्यो की आवश्यकता पर जोर दिया।
बैठक मे डब्ल्यु.एच.ओ. कन्सलटेंट डॉ.निधि सांखला, जिला क्षय अधिकारी, डॉ.सुनीता परमार, बी.एम.ओ. बडऩगर, प्रभारी सिविल अस्पताल बडऩगर व विकासखण्ड बडऩगर क्षेत्र के समस्त सेक्टर मेडिकल आफिसर एवं क्षेत्र के चिकित्सक, लेब टैक्नीशियन, ट्रीटमेंट सुपरवाईजर, फार्मासिस्ट उपस्थित हुए।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top