ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

भगवान चित्रगुप्त मंदिर अंकपात क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान : भाईदूज के दिन यहां जमुना तलाई घाट पर होगा दीपदान

उज्जैन। भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर अंकपात पर दिवाली हेतु सफाई अभियान विस्तृत रूप से चलाया गया। जिसके अंतर्गत मंदिर के साथ ही अन्य कमरों को पूर्णत: खाली कर धुलवाया गया। मंदिर में भाई दूज पर काफी तादाद में दर्शनार्थी प्रतिवर्ष आते हैं जिसकी तैयारी के लिए जनार्दन मंदिर से समाज के यमराज मंदिर तक रोड़ के दोनों और कि झाडिय़ों को कटवा कर मंदिर तक सफाई करवाई गई। इसके साथ ही जमुना तलाई घाट पर सफाई करवाई गई। भाई दूज के दिन समाज की शहर की अधिकांश महिलाएं मुना तलाई घाट पर दीपदान किया करती हैं।

चित्रगुप्त मंदिर न्यास के अध्यक्ष निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव एवं अभा कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में करीब 30 वृक्ष ट्रस्ट के आवाहन पर समाज के सहयोग से लगाए गए हैं। इन वृक्षों को प्रतिदिन पानी पिलाया जाता है जिसके लिए मजदूर की व्यवस्था की गई है बारिश में इन पौधों को लगवाने के बाद जाली के अंदर घास आदि उगने से उसकी भी अभी सफाई करवाई गई। भाई दूज पर मंदिर पर अधिक भीड़ होने से सैनिटरी ऑयल की व्यवस्था एवं डिस्टेंसिंग के गोले 5 फीट पर बनाने की व्यवस्था की जा रही है दर्शनार्थी को दर्शन करने हेतु क्या क्या सावधानी रखना है इसके दो बड़े बोर्ड बनवाकर लगा दिए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसपी, ट्रैफिक पुलिस थाना जीवाजीगंज को लिखकर सूचित कर दिया गया है। ट्रस्ट के वकील देवेंद्र श्रीवास्तव द्वारा साफ-सफाई लाइट आदि हेतु नगर निगम उज्जैन को भी पत्र द्वारा सूचित किया गया है। उक्त सफाई अभियान आदि सभी कार्य ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी एवं कोषाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव मास्टर द्वारा करवाया गया।


ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top