ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कर्मचारी नेता का शव फांसी पर झूलता हुआ मिला : नहीं चल पाया आत्महत्या का कारण

रतलाम। रतलाम जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मेहंदीकुई बालाजी मंदिर चौराहे के समीप रहने वाले कर्मचारी नेता कन्हैयालाल सिसौदिया उर्फ कान्हा पिता मोतीलाल सिसौदिया (नायक) उम्र 34 साल की लाश उन्हीं के घर में फांसी पर झूलती हुई मिली। लाश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। कमरा अंदर से बंद था लेकिन टीवी चल रही थी।

कन्हैयालाल नगर निगम में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। पहले वह निगम के पीडब्ल्यू विभाग में पदस्थ था। वर्तमान में वह यातायात पुलिस की चालानी कार्रवाई में नौ पार्किंग में खड़े रहने वाले वाहनों को उठाने वाली निगम की क्रेन पर उसकी ड्यूटी लगा दी गई थी। उसके साले का करीब दो माह पहले एक्सीडेंट में निधन हो गया था। तब से उसकी पत्‍नी भोपाल स्थित मायके में दो बेटियों के साथ रह रही थी। कन्हैयालाल यहां अकेला रह रहा था। मंगलवार रात आठ बजे बाद वह ड्यूटी खत्म होने पर घर लौटा। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक वह सोकर नहीं उठा। उसे किसी ने फोन भी लगाया, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। पास में रहने वाले मुकेश उसके घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था व टीवी चल रहा था। आवाज देने पर जवाब नहीं मिला तो उन्होंने खिड़की में से झांककर अंदर देखा तो कन्हैयालाल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। स्टेशन रोड थाने के एसआइ राधेश्याम नागर, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल आदि मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और जांच की। जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top