उज्जैन। धर्म नगरी एक बार फिर बदनाम हुई है। रविवार को पुलिस और सायबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते नानाखेड़ा क्षेत्र से सेक्स रेकेट का खुलासा किया था। पुलिस को काफी समय से गोपनीय सूचना मिल रही थी। लेकिन कल जब पुख्ता जानकारी हाथ लगी तो एक आरक्षक को ही ग्राहक बनाकर भेजा गया। आरक्षक के इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश दे दी। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक हालात में युवतियों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इसमें एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी नेता भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के कॉसमॉस मॉल के पीछे अलकनंदा नगर में एक मकान में रविवार शाम को साइबर सेल और नानाखेड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया। मकान से पुलिस ने पांच महिलाओं सहित सात पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। महिलाओं को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, जबकि पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर के अनुसार अलकनंदा कॉलोनी के एक मकान में कई दिनों से सेक्स रैकेट चलने की खबर मिल रही थी। मकान पर नजर रखी जा रही थी। रविवार को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा गया। ग्राहक बनकर गए आरक्षक से सौदा तय होने के बाद साइबर सेल और थाने की पुलिस ने दबिश दी। वहां से आपत्तिजनक हालत में महिलाएं और पुरुष मिले। कुछ पुरुष मौका पाकर भाग निकले थे लेकिन उन्हें भी पकड़ लिया गया। पकड़ी गई महिलाओं में एक इंदौर की रहने वाली है। बाकी भैरवगढ़ थाना क्षेत्र की हैं। इन्हीं में से एक सेक्स रैकेट की संचालिका भी है। उन्होंने बताया कि मकान किराए पर लेकर धंधा चल रहा था। महिलाओं को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुरुषों से पूछताछ की जा रही है।
ताजा टिप्पणी